Janskati Samachar
प्रदेश

मोहन भागवत का DSS ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

मोहन भागवत का DSS ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
X

पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का धर्म निरपेक्ष स्वयंसेवक संघ (DSS) ने विरोध किया है। डीएसएस कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर मोहन भागवत का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए।

मोहन भागवत झारखंड के देवघर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर संघ से जुड़े लोगों ने भागवत का स्वागत किया। वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के संगठन डीएसएस के कार्यकर्ताओं ने भागवत का विरोध किया।

डीएसएस कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट से सटे गोलम्बर पर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत वापस जाओ के नारे भी लगाए। वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे डीएसएस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story
Share it