Janskati Samachar
प्रदेश

अभी-अभी: BJP ने बिहार चुनाव के लिए किया 121 उम्‍मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्‍ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) में भाजपा (BJP) 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि उसने अपने सभी उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

अभी-अभी: BJP ने बिहार चुनाव के लिए किया 121 उम्‍मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्‍ट
X

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया है. इसके बाद भाजपा ने 121 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू की 122 में से 7 सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और बीजेपी की 121 में से 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी गई हैं.

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने किया ऐलान

बिहार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (Bihar NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए मिली विधानसभा सीटों की सूची जारी की है. इसके तहत भाजपा को पटना जिले की 14 में से 10 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण की 7 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी, तो मोतिहारी संसदीय क्षेत्र की 6 में से 5 सीटें भी भाजपा के खाते में गई हैं.







Next Story
Share it