Janskati Samachar
प्रदेश

कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में कर्ज से परेशान एक किसान ने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पहचान कमल कुशवाहा के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में पुलिस परिजनों और लोन देने वाले साहूकारों से भी पूछताछ कर रही है.

कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटका मिला शव
X

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में कर्ज से परेशान एक किसान ने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान की पहचान कमल कुशवाहा के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में पुलिस परिजनों और लोन देने वाले साहूकारों से भी पूछताछ कर रही है.


झांसी देहात पुलिस अधीक्षक (SP) राहुल मिठास ने बताया कि मृतक किसान ने अपने डेढ़ बीघा जमीन में भिंडी की फसल बोई थी. जो बारिश के चलते खराब हो गई. इसके अलावा उसने साहूकारों से 30 हजार और बैंक से 4 लाख रुपए का लोन ले रखा था. हर वर्ष आमदनी नहीं होने की वजह से वह लोन भी नहीं चुका पा रहा था, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान चल रहा था. और बुधवार को उसने आत्महत्या कर ली.


वहीं, किसान की मौत पर किसान नेता शिव नारायण परिहार परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों के लिए सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि किसान कर्ज चुका पाने की हैसियत में नहीं था. परिवार की आर्थिक स्थिती भी ठीक नहीं है. इसलिए राज्य सरकार को परिजनों की मदद करनी चाहिए.

Next Story
Share it