Janskati Samachar
प्रदेश

हिंदू युवा वाहिनी की गुंडई प्रदेश में जारी: प्रेमी जोड़े को जबरन घसीटकर थाने पहुंचाया

हिंदू युवा वाहिनी की गुंडई प्रदेश में जारी:  प्रेमी जोड़े को जबरन घसीटकर थाने पहुंचाया
X

मेरठ: मेरठ में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर में घुसकर एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल समुदाय विशेष के युवक का दूसरे समुदाय लड़की से प्रेम संबंध हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हज़म नहीं हुआ।

इसलिए उन्होंने घर में घुसकर न सिर्फ युवक के साथ बदसलूकी की बल्कि प्रेमी जोड़े को घसीटते हुए पुलिस थाने तक लेकर गए।बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी संगठन से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़े हुए हैं।

योगी खुद भी पश्चिमी यूपी में लव जिहाद को बड़ा मुद्दा बता चुके हैं। युवक का आरोप है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने मॉरल पुलिसिंग के नाम पर यह बदसलूकी की। पुलिस पर कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़े के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव भी बनाया।

युवक का कहना है कि उन दोनों को घर के अंदर से बाहर निकाला गया। बुरी तरह से अपमानित करने के बाद उन्हें जबरन घसीटते हुए पुलिस थाने तक ले जाया गया। वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तक मेरठ पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Next Story
Share it