उत्तर प्रदेश : कैसे मिलेगा दलितों को न्याय, जब अनुसूचित जाति का नेता सवर्ण के पास जमीन पर बैठ डिस्पोजल में पीता हो चाय?
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समाज की लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश है। वंही सी घटना को लेकर समाज में व्याप्त जातीय अहंकार को लेकर एक पक्ष सामने रख रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से शेयर कि जा रही है। जिसमे जिसमे कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है।
हाथरस में दलित की बेटी के साथ क्या न्याय हो ? जहां से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर खुद बाल्मीकि समाज से आते हैं और जातीय वर्चस्व इतना है कि सवर्णों के सामने वे जमीन पर बैठकर डिस्पोजल में चाय पीते है। कथित तौर लोगो ने अपने कमेंट में कहा कि जहाँ सांसद को कुर्सी को नहीं मिलती हो वंहा न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
आपको पता है कि #हाथरस से भाजपा का बाल्मीकि समाज का ही सांसद राजवीर दिलेर है,यह सब उनके सांसद रहते हुआ है। #JusticeForManisha #JusticeForManishaValmiki #HathrasHorrorShocksIndia #HathrasHorror #BabriVerdict #BabriDemolitionCase #BanEVM pic.twitter.com/EIvTGTXZb7
— 🇮🇳 FARDEEN फरदीन 🇮🇳 #UST (@Fardeen4478) October 1, 2020
सोशल मीडिया पर यह सन्देश तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोग प्रतक्रिया भी दे रहे है।
हाथ में गिलास लेकर नीचे बैठा इंसान..कोई साधारण इंसान नहीं हाथरस का मौजूदा लोकसभा #सांसद_राजवीर सिंह दिलेर है । जाति से भंगी है.. जिसको कुछ लोग वाल्मीकि कहते हैं । भाजपा ने इसे इसीलिये लोकसभा का टिकट दिया था.. के मनुवादी व्यवस्था को ख़ुशी से मानता है.. pic.twitter.com/w3OZXDhtsk
— अस्तेय लोकेश अम्बेडकर (@AstayLokesh) October 1, 2020
ये नीचे बैठें व्यक्ति है #हाथरस से #भाजपा सांसद राजवीर दिलेर है,
— Nitin Tiwari (@nktiwari26) October 1, 2020
नीचे बैठकर और डिस्पोजल में चाय पीकर ये उस नियम का पालन कर रहें हैं जो #सनातन_धर्म ने दलितों के लिए बनाया है,
अब कोई मित्र मुझे दलित को दलित बोलने पर प्रवचन न दे! 🙏 🙏 pic.twitter.com/iZ4bekz3nq