लखनऊ में दिनदहाड़े मां-बेटी का अपहरण, महिला के मोबाइल से मांगी 30 लाख की फिरौती
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े मां-बेटी के अपहरण की वारदात सामने आई है। अपहरणकर्ताओं ने महिला के मोबाइल से व्हाट्सऐप द्वारा उसके परिवार से फिरौती में 30 लाख रुपए की रकम मांगी है। सूचना मिलने पर एसीपी सहित कैसरबाग पुलिस सक्रिय हो गई है। अपहरण हुई महिला का मोबाइल ट्रेस कर लगाकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
BY Jan Shakti Bureau7 Oct 2020 4:29 PM IST
X
Jan Shakti Bureau7 Oct 2020 4:29 PM IST
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े मां-बेटी के अपहरण की वारदात सामने आई है। अपहरणकर्ताओं ने महिला के मोबाइल से व्हाट्सऐप द्वारा उसके परिवार से फिरौती में 30 लाख रुपए की रकम मांगी है। सूचना मिलने पर एसीपी सहित कैसरबाग पुलिस सक्रिय हो गई है। अपहरण हुई महिला का मोबाइल ट्रेस कर लगाकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
पूरा मामला थाना कैसरबाग अंतर्गत नज़ीराबाद रोड स्थित विशाल मार्ट का है। यहां पर खरीदारी करने आई महिला का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। महिला के साथ-साथ 4 साल की मासूम बच्ची का भी अपहरण हुआ है। किडनैप की गई महिला के मोबाइल से व्हाट्सएप द्वारा उसके परिवार से फिरौती की रक़म मांगी जा रही है। सूचना मिलने पर एसीपी सहित कैसरबाग पुलिस सक्रिय हो गई। अपहरण हुई महिला का मोबाइल ट्रेस कर लगाकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Next Story