Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: मुलायम ने शिवपाल को तलब किया लखनऊ, हो सकता है ये बड़ा फैसला!
उत्तर प्रदेश: मुलायम ने शिवपाल को तलब किया लखनऊ, हो सकता है ये बड़ा फैसला!
BY Jan Shakti Bureau4 Sept 2018 2:57 PM IST
X
Jan Shakti Bureau4 Sept 2018 8:31 PM IST
लखनऊ: शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा के बाद से सपा में घमासान मचा हुआ है. 29 अगस्त को मोर्चा बनाने की घोषणा की गई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने ये भी दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव भी मोर्चे में शामिल होंगे. मोर्चा बनने के बाद उठे सियासी भवंडर को थामने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं. सूत्रों की मानें तो 30 अगस्त की रात को हुई यादव परिवार की बैठक के बाद आज फिर से लखनऊ में बैठक बुलाई गई है. रविवार की शाम को इटावा पहुंचे शिवपाल यादव को भी बैठक में बुलाया गया है. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पहले से ही लखनऊ में हैं. प्रोफेसर रामगोपाल यादव और मुलायम सिंह के बड़े भाई राजपाल यादव सैफई से लखनऊ पहुंचेंगे.
सूत्रों का ये भी कहना है कि चाचा-भतीजे में सुलह की कोशिश कर रहे सपा नेता आज़म खान और सपा के कोषाध्यक्ष संजय सेठ भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं. चर्चा तो मुम्बई से अबु आज़मी के आने की भी है. शिवपाल यादव के साथ सैफई से कुछ उनके करीबी भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. बैठक मुलायम सिंह के आवास पर होगी. पहले ये बैठक जन्माष्टमी के मौके पर सैफई में होने की चर्चा थी. प्रो. रामगोपाल, शिवपाल यादव और राजपाल यादव पहुंच भी गए थे. लेकिन ऐन मौके पर मुलायम सिंह लखनऊ से सैफई नहीं पहुंचे.
Next Story