Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > चंदौली में भीषण हादसा मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी!
चंदौली में भीषण हादसा मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी!
BY Jan Shakti Bureau2 Aug 2017 11:43 AM IST
X
Jan Shakti Bureau2 Aug 2017 11:43 AM IST
चंदौली। मुगलसराय-गया रेल खंड पर कर्मनासा और धनेक्षा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बुधवार सुबह 3.45 बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चूंकि डिब्बे पलटने से ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए इस रूट पर फिलहाल परिचालन भी ठप कर दिया गया है और ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।
अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह मालगाड़ी थी इसलिए फिलहाल तो किसी के घायल होने या मारे जाने की जानकारी नहीं है। इसके अलावा दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं है और उसका पता लगाया जा रहा है।
Next Story