Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभी-अभी: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, शिवपाल के साथ आये ये सपा नेता और पूर्व विधायक
अभी-अभी: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, शिवपाल के साथ आये ये सपा नेता और पूर्व विधायक
BY Jan Shakti Bureau7 Sept 2018 11:06 AM IST
X
Jan Shakti Bureau8 Sept 2018 4:37 PM IST
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चे ने अब अपने काम को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने मोर्चे की घोषणा के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के फैसले का इंतज़ार किया लेकिन मुलायम सिंह यादव द्वारा ख़ामोशी बरक़रार रखने के बावजूद अब शिवपाल के समाजवादी सेकुलर मोर्चे का काम काज तेजी से शुरू हो गया है। संगठन का कामकाज शुरू करने से पहले शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे।
उन्होंने वहां पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किये। समाजवादी सेकुलर मोर्चे में काम की प्रगति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को मोर्चे में इटावा सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे रघुराज सिंह शाक्य तथा डुमरियागंज के पूर्व विधायक मलिक कमाल यूसुफ बसपा छोड़ शिवपाल यादव के साथ हो गए हैं। कमाल युसूफ समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में चले गए थे लेकिन अब वे शिवपाल के समाजवादी सेकुलर मोर्चे में शामिल हो गए हैं।
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सपा के कुछ और नेता समाजवादी पार्टी छोड़कर शिवपाल सिंह के समाजवादी सेकुलर मोर्चे में शामिल हो सकते हैं। समाजवादी सेकुलर मोर्चे की घोषणा के अगले ही दिन शिवपाल स्वयं इस बात का एलान कर चुके हैं कि उनके संगठन में सपा में उपेक्षा झेल चुके नेताओं को सम्मान के साथ स्थान दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के बागपत में शिवपाल ने पत्रकारों से बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि उनका मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा।
शिवपाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस आरोप का भी खंडन किया , जिसमे कहा गया था कि शिवपाल बीजेपी नेताओं से मिले थे। उन्होंने साफतौर पर कहा कि वे किसी हाल में बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे लेकिन चुनाव में गठबंधन के लिए सेकुलर दलो से बातचीत करेंगे।
Next Story