Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

शहीद कैप्टन आयुष को अख‌िलेश ने दी श्रद्धांजलि, कहा देश की आंतरिक सुरक्षा ठीक नहीं

शहीद कैप्टन आयुष को अख‌िलेश ने दी श्रद्धांजलि, कहा देश की आंतरिक सुरक्षा ठीक नहीं
X

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार की सुबह चार बजे पंजगाम में सेना के कैंप पर फिदायीन हमला हुआ। इस हमले कानपुर के कैप्टन आयुष यादव समेत सेना ने अपने तीन बहादुरों को खो दिया। कैप्टन आयुष का शव अभी घर तक नहीं पहुंचा है जबकि सवेरे से ही वहां नेताओंं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव कानपुर के जाजमऊ स्थित शहीद के घर पहुंचे। यहां उन्होंने कैप्टन आयुष के माता-पिता से मुलाकात की। तकरीबन आधा घंटा अखिलेश वहां रुके। इसके बाद अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा सरकार को वार्ता के साथ अपनी ताकत का भी एहसास कराना चाहिए।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने कहा परिवार को लाभ दिलाने के लिए सपा सरकार ने जो नीतियां बनाई है उस पर भी वर्तमान सरकार को काम करना चाहिए। इससे शहीदों के परिवारों को सहायता मिलेगी। कैप्टन आयुष यादव का शव शुक्रवार को श्रीनगर से सेना के जहाज से चकेरी एयरपोर्ट लाये जाने की सूचना म‌िली है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

दिल्ली से शहीद का पार्थिव शरीर रवाना हो चुका है। कहा जा रही है शाम तक प्लेन यहां पहुंचेगा और आज ही शहीद आयुष को अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके बाद चकेरी एयरपोर्ट से आयुष का शव आर्मी की गाड़ी से उनके जाजमऊ स्थ‌ित न‌िवास 165, डिफेंस कॉलोनी पर लाया जाएगा। घर पर अंतिम दर्शन के बाद सिद्धनाथ घाट के लिए रवांना होंगे।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

फ‌िर वहां पहुंचकर सेना द्वारा पूरे सम्मान के साथ उन्हें मुखाअग्नि दी जाएगी। कैप्टन आयुष यादव के घर नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है। बड़े-बड़े नेता शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंच रहे है। सुबह से वहां भारी भीड़ जुटी है। सबसे पहले वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल पहुंचे। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बयानबाजी करने के बजाय ठोस कदम उठाए।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

आतंकी घटनाओं के होने का कारण केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की बयानबाजी का ही असर है जो सरहदों पर हमले बढ़ रहे हैं। सरकार ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। उनके बाद वहां कानपुर के पूर्व ड‌िप्टी मेयर पीएन राय भी पहुंचे। उन्होंने कैप्टन आयुष की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित किए।

Next Story
Share it