अखिलेश ने दलबदलुओं को चेताया,पहली बार खुलकर बोले:जानिए क्या कहा
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 6:35 PM IST
X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 6:35 PM IST
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने हालांकि पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इस बात की भी परीक्षा है कि बुरे दौर में कौन उनका साथ देता है और कौन छोड़ता है।
अखिलेश ने कहा, "जो पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, उन पर कोई दबाव होगा। लेकिन पार्टी छोड़ने वाले यह बहाना न करें कि समाजवादी पार्टी में उनका दम घुट रहा था। ऐसे लोग पार्टी छोड़ने का कोई मजबूत बहाना ढूढ़ें।" उन्होंने कहा, "भाजपा से दूर रहने वाला हर कोई भू-माफिया है। लेकिन जब वह भाजपा में आ जाए तो सब पाक-साफ हो जाते हैं।
बुरे वक्त में मेरे साथ कौन है, उसका भी यह इम्तिहान है। मेरा साथ छोड़ने वाले किसी के नहीं होंगे। 2022 में सपा की ही सरकार बनेगी।" उल्लेखनीय है कि अभी तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल और बसपा से ठाकुर जयवीर सिंह इस्तीफा देकर भगवा रंग में रंग चुके हैं और अभी तीन एमएलसी भाजपाई बनने के कतार में लगे हुए हैं।
Next Story