Janskati Samachar
मनोरंजन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार / लोकगायक पवन सिंह ने शहीद के घर जा कर दी श्रद्धांजलि

माता पिता को दिया वचन निभाउंगा जीवन भर साथ

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार / लोकगायक पवन सिंह ने शहीद के घर जा कर  दी श्रद्धांजलि
X

आरा। एक तरफ सीने जगत में जहाँ राष्ट्र के प्रति असंवेदनशीलता आये दिन देखने को मिल रही है, वही भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार पवन सिंह ने शहीद के घर पहुँच कर एक मिसाल पेश किया है.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए भोजपुर के लाल अभय मिश्रा के पैतृक गांव जगदीशपुर तुलसी में उनके परिजनों से मिलने भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता सह गायक पवन सिंह पहुंचे।पवन सिंह ने परिजनों से मिलकर कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं आपके परिवार के साथ हूं। आपका एक बेटा तो देश के लिए अमर हो गए पर अभी आपका एक और बेटा जिन्दा है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

जब भी इस बेटे की जरूरत पड़ेगी आप हमें एक कॉल करेंगे हम आपकी सेवा करने के लिए हाजिर रहेंगे। वहीं, उन्होंने नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने घर के लोग ही जब अपनों की क़त्ल करने लगे तो इससे दुर्भाग्य क्या हो सकता है। सरकार व सेना को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

पवन सिंह के आने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद अभय मिश्रा के घर पहुंच गए और अभय मिश्रा अमर रहें, भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। इस दौरान शहीद के पिता गजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से पवन सिंह ने आज हमारे घर आकर एक बेटे का फर्ज निभाया है व भविष्य में हमारे परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया है। इसके लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें हमेशा खुश रखे।

Next Story
Share it