BREAKING: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया सांसद पद से इस्तीफा!
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 4:38 PM IST
X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 4:38 PM IST
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के बाद सांसद पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया है। मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने चुने जाने वाले उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा ही करूंगा। पार्टी के हर निर्देश का पालन किया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री कल से नई दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली से आज वे पड़ोसी देश म्यांमार के दौरे पर जाएंगे, जहां पर यंगून शहर में वह दो दिनी संगोष्ठी में शिरकत करेंगे। बताया जाता है कि सीएम योगी ने दिल्ली के यूपी भवन में आयोजित एनडीए के सांसदों की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के बाद भोज का आयोजन किया गया था। बैठक में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में मतदान के बाद अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।
19 सितंबर तक विधानसभा या विधान परिषद का बनना है सदस्य
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को चार महीने से अधिक समय हो गए हैं। सीएम योगी अभी भी गोरखपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य हैं। बताते चले कि योगी ने 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ एक गरिमापूर्ण भव्य समारोह में ली थी। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के लिए उन्हें शपथ ग्रहण के छह माह के भीतर प्रदेश की किसी भी विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है। मसलन 19 सितंबर तक उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य हर हाल में बनना होगा। भाजपा सूत्र बताते हैं कि जुलाई खत्म होने के है। अब सीएम योगी को दो माह के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का मेंबर बनना ही होगा। सूत्र बताते हैं कि इन दो माह में वे जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां प्रचार-प्रसार के लिए भी वक्त चाहिए, इसलिए वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
आरएसएस कार्यालय भी गए थे सीएम योगी
मालूम हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय नई दिल्ली का दौरा काफी महत्वपूर्ण रहा था। सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी ने इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं से उत्तर प्रदेश के विकास के अलावा गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा देने को लेकर भी चर्चा की। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिल्ली दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय केशव भवन भी गए थे। वहां उन्होंने संघ नेताओं से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी।
Next Story