योगी राज: सरकारी एंबुलेंस का दुरुपयोग, ड्राइवर ने एंबुलेंस को सवारी गाड़ी में किया तब्दील
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरू समाजवादी एम्बुलेंस सेवा का दुरुपयोग योगिराज में सरेआम हो रहा है। अखिलेश ने वैसे तो यूपी में मरीजों की सुविधा के लिए किया था. मरीज़ों को लाने-ले जाने के लिए भले ही एंबुलेंस सेवा भले ही न मिलती हो, लेकिन सवारियों के ढोने में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
बस्ती जिले में एंबुलेंस से सवारियां को ढोने का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।अखिलेश सरकार ने 108 एंबुलेंस की सेवा शुरू की थी। ताकि लोगों को वक्त पर इलाज मिल सके। गांव के लोग अस्पताल पहुंच सकें, लेकिन अब इस एंबुलेंस में सवारियां ढोई जा रही हैं। हैरान कर देने वाला ये मामला बस्ती का है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
वायरल वीडियो हो में बस अड्डे पर एंबुलेंस का ड्राइवर सवारी भरते हुए नजर आ रहा है। एंबुलेंस का नंबर है-यूपी 41 जी 3067। इसपर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है 108 एंबुलेंस, लेकिन इसी एंबुलेंस से एक-एक कर पांच सवारियां उतर रही हैं।ड्राइवर की ये मनमानी सामने आई, तो आला अफसरों में हड़कंप मच गया।ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
डीएम ने सीएमओ को फोन कर जांच का आदेश तो दे दिया है।