ऐलान: शरद यादव ने नयी पार्टी बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 8:23 AM IST
X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 8:23 AM IST
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव को 27 अगस्त की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में आमंत्रित किया है बावजूद जदयू को भरोसा है कि वह पार्टी के रूख से अलग कोई निर्णय नहीं लेंगे। वहीँ शारद यादव यादव ने नयी पार्टी बनाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कोई नया दल बनाने नहीं जा रहे हैं।
राजद प्रमुख की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने आज नयी दिल्ली में जदयू नेता से उनके आवास पर मुलाकात कर रैली में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है लेकिन उन्होंने औपचारिक रूप से अब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा है । ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति पर राजद नेताओं ने जदयू नेता श्री यादव के साथ चर्चा की।
इसके साथ ही यादव को रैली में भाग लेने के लिये औपचारिक रूप से निमंत्रण भी दिया। उधर राजद नेताओं ने यादव के साथ हुयी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया । यादव ने हालांकि नयी पार्टी बनाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कोई नया दल बनाने नहीं जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक बात तो स्पष्ट है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनमत मिला था और इसका टूटने का उन्हें अफसोस है।
Next Story