Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > आई टी सेल का फर्जी भक्त पकड़ा गया, 'असद' बन कर योगी को गालियाँ दे रहा था वीपी सिंह
आई टी सेल का फर्जी भक्त पकड़ा गया, 'असद' बन कर योगी को गालियाँ दे रहा था वीपी सिंह
BY Jan Shakti Bureau27 July 2018 3:41 PM IST
X
Jan Shakti Bureau27 July 2018 9:16 PM IST
उत्तर प्रदेश: आगरा पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो मंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ Facebook पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणियां कर रहा था. सबसे मजेदार बात यह है के आरोपी लखनऊ के एक मुस्लिम असद खान के नाम से फर्जी Facebook बनाकर प्रोफाइल बनाकर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके बारे में पोस्ट डाली थी. दरअसल हुआ यूं था 11 जुलाई को असद सिद्दीकी के नाम से योगी के खिलाफ एक पोस्टिंग की गई थी और इस पोस्ट को उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों समेत देश के बड़े-बड़े शहरों में भी Facebook प्रोफाइल से ये पोस्ट वायरल हो गई थी. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए इसकी खोजबीन तलाश शुरू कर दी थी. आगरा की क्राइम सेल को छानबीन करने के बाद पता चला दरअसल यह असद खान नहीं ये कोई वीपी सिंह नाम का युवक था जो असद सिद्दीकी के नाम से योगी के खिलाफ पोस्टिंग कर रहा था.
आपको बता दें ये आरोपी मास कम्युनिकेशन में मास्टर कोर्स कर रहा है. और इसने असद सिद्दीकी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी इसीलिए की थी कि सोशल मीडिया में मुस्लिम समाज युवाओं के प्रती लोगों में नफरत फैले. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसे फर्जी फेसबुक अकाउंट पकड़े गए थे जो या तो हिंदुत्व को लेकर या किसी ना किसी नेता के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए Facebook ट्विटर या फिर WhatsApp पर पोस्ट डालते थे. दरअसल देश में आतंक फैलाने के उद्देश्य से कुछ आतंकी संगठनों द्वारा इस तरह का प्रोपोगंडा चलाए जा रहा है.
जिससे आम नागरिकों में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत पैदा की जा सके और लोगों में देश के मुस्लिम और युवाओं और उनके धर्म के प्रति नफरत फैले. हमारे देश में की तत्पर पुलिस टीम और साइबर सेल के सहयोग से ऐसे कई मामलों को पहले भी उजागर किया था और र दिया गया है आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे फिलहाल लोगों द्वारा से कपिल है कि Facebook पर किसी के मिश्रा किसी भी नेता व्यक्ति या धर्म विशेष के खिलाफ आपको Facebook पोस्ट देखें इसको आगे शेयर करने से बचें मैं काम कर रहा हूं
Next Story