Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > पति ने पार की हैवानियत हद, पहले की हत्या, फिर पत्नी का सिर काट कर थाना पहुंचा: जानिए पूरा मामला
पति ने पार की हैवानियत हद, पहले की हत्या, फिर पत्नी का सिर काट कर थाना पहुंचा: जानिए पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau13 Jun 2017 9:04 AM IST
X
Jan Shakti Bureau13 Jun 2017 9:04 AM IST
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रूप से आपसी झगड़े को लेकर अपनी पत्नी का सिर कलम कर दिया और कटा हुआ सिर लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में राम सेवक नामक व्यक्ति खेत में सब्जी की फसल काटने गया था।
इसी बीच, उसका अपनी पत्नी उषा देवी (50) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। तैश में आए राम सेवक ने खुरपे से अपनी पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।उन्होंने बताया कि वारदात के बाद राम सेवक अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर बेहजम पुलिस चैकी पहुंच गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वह मंजर देखकर हतप्रभ रह गए। बहरहाल, राम सेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक राम सेवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।
Next Story