Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कैराना उपचुनाव: कैराना लोकसभा सीट पर निकली मोदी लहर की हवा, भाजपा की हालत पतली
कैराना उपचुनाव: कैराना लोकसभा सीट पर निकली मोदी लहर की हवा, भाजपा की हालत पतली
BY Jan Shakti Bureau31 May 2018 1:31 PM IST
X
Jan Shakti Bureau31 May 2018 7:05 PM IST
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम माने जा रहे उत्तर प्रदेश के कैरान लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन काफ़ी आगे चल रही हैं. कैराना की सीट बीजेपी सांसद हुकूम सिंह के निधन के बाद ख़ाली हुई थी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार को समर्थन दिया है. बीजेपी ने हुकूम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा था. इस चुनाव को गोरखपुर और फूलपुर के बाद यूनाइटेड विपक्ष और भाजपा के बीच की बड़ी टक्कर माना जा रहा था. गोरखपुर और फूलपुर में भारतीय जनता पार्टी को विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार से हार का मुँह देखना पड़ा था. इसके बाद से ही कैरान उपचुनाव पर लोगों की नज़रें टिकी हुई थी.
क्या है स्थिति
कैराना समेत चार संसदीय क्षेत्र के लिए उप चुनाव हुए हैं, जबकि 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव हुआ है. महाराष्ट्र में पालघर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जबकि भंडारा-गोंदिया सीट से एनसीपी आगे चल रही है. नगालैंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी सपा से पीछे चल रही है, जबकि बिहार के जोकीहाट में फ़िलहाल राष्ट्रीय जनता दल आगे है. झारखंड में विधानसभा की दो सीटों पर जेएमएम आगे है, जबकि पश्चिम बंगाल की एक सीट पर टीएमसी आगे है.
Next Story