Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज में माफिया के हौसले बुलंद: कुशीनगर में दिन दिन दहाड़े युवक की हत्या

जोकवा बाजार(कुशीनगर)। तुर्कपट्टी थानांतर्गत जोकवा बाजार निवासी आनन्द पाण्डेय का 17 वर्षीय पुत्र विट्टू पाण्डेय को आज दोपहर एन एच 28 पर जोकवा स्थित आनन्द डिजिटल आर्ट स्टूडियो में हत्या कर दी गई.


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें



सुचना के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने विट्टू पाण्डेय के चेहरे पर वर कर के मर डाला। इस हत्या कांड से बाजार के सभी लोग दहशत में है क्यों की बिच बाजार में पूर्वांचल बैंक भी है जहा लोगो को आना जाना लगा रहता है.


दिन दहाड़े हत्या हत्या काफी चर्चा है। इस घटना से स्थानीय निवासियों में राज्य सरकार के खिलाफ काफी रोष हैं.

जनशक्ति संवादाता के अनुसार घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ डॉग स्क्याड टीम एव फोरेंसिक टीम के मदद से हत्यारों की पहचान में लगे थे


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें



मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमघट लगाये है । मृतक विट्टू पाण्डेय रोजी रोटी के लिए कार्य करता था अभी हाल में ही इंटर मीडिएट का परीक्षा देने घर आया था।

Next Story
Share it