Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में बलरामपुर, युवक को भून डाला: जानिए क्या था मामला
योगीराज:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में बलरामपुर, युवक को भून डाला: जानिए क्या था मामला
BY Jan Shakti Bureau21 July 2017 5:20 PM IST
X
Jan Shakti Bureau21 July 2017 5:20 PM IST
बलरामपुर। जिले का सबसे पॉश एरिया माना जाने वाले सिविल लाइन इलाके में सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाइक सवार युवक की हत्या कर दी गयी। एसपी आवास से लगभग सौ मीटर की दूरी पर हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पाकर मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने जिला अस्पताल पहुंच कर हत्यारोपियों की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों व लोगों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जामकर लगा दिया। आक्रोशित परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को नेशनल हाईवे पर डटे रहे। लोगों को आक्रोशित देख कई थानों की पुलिस व पीएससी भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटो तक समझाने का दौर चलता रहा लेकिन परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े रहे। कई घंटे बीत जाने के बाद डीएम व एसपी ने परिजनो को समझा बुझा कड़ी कार्यवाई का आश्वासन देकर शव को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया।
घटना कोतवाली नगर के सिविल लाइन मोहल्ले का है। मृतक युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के पूरेमदारा गांव का रहने वाला था। मृतक युवक एसपी आवास से सौ मीटर की दूरी पर सिविल लाइन होते हुए बाइक से अपने घर जा रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे हथियार बंद बदमाशो ने मृतक दुर्गेश सिंह को रोक लिया और युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक के शरीर में चार गोलियां लगी जिससे युवक दुर्गेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक दुर्गेश की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में दहशत का माहौल छा गया वहीं लोगों में आक्रोश भी भर गया। आक्रोशित परिजनों व लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के समझाने के बाद भी आक्रोशित लोगो ने बौद्ध परिपथ(नेशनल हाईवे)पर पहुंचकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप्प हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी प्रमोद कुमार को आक्रोशित परिजनों को गुस्से का सामना करना पड़ना पड़ा। गुस्साये परिजनों ने हत्यारो की गिरफ्तारी की तत्काल मांग करते हुए शव को भी नेशनल हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
आक्रोश बढ़ता देख कई थानो की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित सीओ व अन्य आलाधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाल ऱखा है। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए डीएम व एसपी सहित एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों को मौके का रूख करना पड़ा लेकिन आक्रोशित परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्हे बैरंग वापस लौटा दिया। कई घंटो तक जिले के आला हुक्मरानों द्वारा परिजन व आक्रोशित भीड़ को समझाने की लगातार कोशिश जारी रही। देर रात तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। कई घंटे सड़क पर शव रखे परिजनो से फिर एक बार वार्ता का दौर शुरू हुआ और आखिर कार मौके पर दोबारा पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने हत्यारोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनो ने शव को हाईवे से हटाया व प्रदर्शन समाप्त किया।
Next Story