Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > मुरली मनोहर जायसवाल ने डांस व गायन बैंग बैंग प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतियोगिताओं का मनोबल बढ़ाया
मुरली मनोहर जायसवाल ने डांस व गायन बैंग बैंग प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतियोगिताओं का मनोबल बढ़ाया
BY Jan Shakti Bureau25 Dec 2017 1:22 PM IST
X
Jan Shakti Bureau25 Dec 2017 1:22 PM IST
देवरिया राज डांस एकेडमी हुआ सूर्य डांस स्टूडियो ने गणपति हीरो बैंग बैंग डांस व गायन प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन शनिवार को राघव नगर में कराया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुरली मनोहर जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया मुख्य अतिथि मुरली मनोहर जायसवाल प्रतियोगिताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है उन्होंने बच्चों के प्रयासों को सरहाते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इन बच्चों की मेहनत और लगन को एक नई ऊंचाई पर ले जाना होगा ताकि यह कल को देश के भविष्य बन सके और उन्होंने कहा डांस मास्टर रेमो डिसूजा केवल मुंबई में ही नहीं है इस देवरिया के बच्चों में भी हैं. और इन बच्चों के अंदर नृत्य व कला की अलख जगह है तो उसका श्रेय ऋषि अरोड़ा जी की मेहनत और लगन पर जाता है जो भी बच्चे माइक पकड़कर स्टेज पर चढ़ते हैं तो वह अपने जीवन में कला को जरूर निखारेगे और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम था जिसमें बच्चों ने अपनी कला से हम सबको मंत्रमुग्ध कर लिया और यही बच्चे कला और प्रेरणा का स्रोत हैं.
कार्यक्रम में बच्चों के गीतों पर सभी लोग खूब थिरके शुरुआत में मोरे पिया घर आयु गीत से हुई अमन कुमार ने इस गेट पर बेहतरीन डांस किया वह मनीष विश्वकर्मा पवन देवरिया डांस ग्रुप में मिक्स गानों पर डांस प्रस्तुत किया आयोजक राज सिंह ने बताया कि डांस में 170 और गाने में 60 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम पूरा ही रंगारंग रहा बच्चों के साथ-साथ दर्शक व अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बच्चों ने भागीदारी ली.
पत्रकार गौरव कांत जयसवाल
Next Story