Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: जब शाह आलम ने किया गौमाता से दुष्कर्म, हिंदू संगठनों के बवाल के बाद पुरे इलाके में फैला साम्प्रदयिक तनाव! जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश: जब शाह आलम ने किया गौमाता से दुष्कर्म, हिंदू संगठनों के बवाल के बाद पुरे इलाके में फैला साम्प्रदयिक तनाव! जानिए क्या है पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 9:04 AM IST
X
Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 9:04 AM IST
बुधवार को एक युवक बछिया के साथ गंदा काम करता पकड़ा गया। लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की। लेकिन इस दौरान हिंदू संगठनों ने युवक और उसके परिवार को ये हाल कर दिया कि लड़के के परिवार वालों को भी घर छोड़कर जाना पड़ा। युवक के परिजन बुधवार देर रात ट्रक में अपना सामान समेटकर नजीबाबाद चले गए हैं। यह परिवार गत आठ वर्षों से सतपुली में किराए के मकान पर रह रहा था। वहीं, आरोपी शाह आलम (23) पुत्र बरकत अली निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर को थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडौन पुनीत कुमार की अदालत में पेश किया।
वहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया है। उधर, सतपुली की घटना का लैंसडौन के लोगों ने विरोध किया। सतपुली में स्थानीय लोगों के साथ हिंदू संगठनों ने एसएसपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके तबादले की मांग की। बृहस्पतिवार को जब अप्राकृतिक कृत्य के आरोपी शाह आलम को लैंसडौन की अदालत में पेशी के लिए लाया गया तो वहां लोगों का जमघट लग गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए गए। इससे पूर्व सतपुली पुलिस ने उसका पौड़ी जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों के आह्वान पर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सतपुली बाजार बंद रहा। हिंदू संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पौड़ी के एसएसपी के तबादले की मांग को लेकर बृहस्पतिवार से राधाकृष्ण मंदिर के समक्ष अनिश्चितकालीन बंद और क्रमिक अनशन की घोषणा की। हिंदू संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री और संगठन के उच्चाधिकारियों को भेजे गए ज्ञापन में स्थानीय लोगों के साथ एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत की। प्रदर्शनकारियों ने शहर में रैली निकालकर पुलिस, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा।
इसमें एसएसपी एवं थाने के सभी कर्मियों का तबादला करने व गत नौ जुलाई को हुए बवाल में दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की। उधर, कस्बे में शांति व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ ही चार प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, सीओ जेआर जोशी, लैंसडौन कोतवाल एमपी पुर्वाल कस्बे में ही डेरा डाले हुए हैं। उधर, सतपुली की घटना के बाद एसएसपी जगतराम जोशी ने जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को पौड़ी में लोअर बाजार बंद करवाने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर पौड़ी प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाजार बंद करवाने की सूचना अफवाह निकली।
Next Story