योगीराज: भाजपा नेता की दबंगई से तंग, अफ़सर ने छोड़ दी नौकरी
BY Jan Shakti Bureau8 Jun 2017 3:42 PM IST
X
Jan Shakti Bureau8 Jun 2017 4:19 PM IST
इटावा: उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार जब से बानी है भाजपा नेताओं की दबंगई किस्से आम हो गए हैं। ताज़ा मामला इटावा का है, जहां जनपद के समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने भाजपा नेता से तंग आकर इस्तीफा दिया।
आप को बता दें की समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर तैनात शिवकुमार ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया गया है। उन्होंने अपने इस्तीफनामें में व्यक्तिगत कारण बताया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के बार बार के दबाव से तंग आकर इस्तीफा देने में ही भलाई जनि। वही शिव कुमार ने बताया कि 4 मई को ताखा ब्लाक में तैनात सहायक विकास अधिकारी प्रशांत तिवारी का तबादला चकरनगर के लिए किया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे फोन पर प्रशांत तिवारी का तबादला निरस्त कर ने का दबाव डालने लगते हैं। आरोप है की शिव कुमार के इंकार पर भाजपा नेता द्वारा धमकाया जाने लगा कि उनका भी तबादला हो सकता है।
शिव कुमार ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष की धमकी का असर यह हुआ कि एक जून का उनका तबादला चित्रकूट के लिए कर दिया गया है। इस तरह की प्रवृति मन बड़ा ही कुंठित हो चला है इसलिए तय किया कि अब सरकारी सेवा में नहीं रहेंगे और रिसर्च करके अपना भरण पोषण करेंगे। उन्होने बताया कि चार साल की सर्विस में मुरादाबाद के बाद ललितपुर, हमीरपुर, औरैया, इटावा के बाद अब चित्रकूट में तैनात कर दी गई।
आरोप लगाते हुए शिवकुमार ने कहा कि तीन साल की सरकारी शासनादेश है उसके बावजूद इन शासनादेशों की धज्जियं खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। यह सब सत्तासीन प्रभावी नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है। ऐसे माहौल मे काम करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने कहा कि योगी सरकार से भी ऐसी उम्मीद नहीं थी लेकिन शासनादेश की बात को अनसुना कर दिया गया। इसलिए फिर सरकारी सेवा मे रहने का कोई मतलब नही रह जाता है। जबकि योगी सरकार आते ही जनता के लिए खुलकर काम करने की उम्मीद जगी थी।
भाजपा के प्रवक्ता जितेंद्र गौड ने भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से सफाई देते हुए समाज कल्याण अधिकारी के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया।
Next Story