Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देगा योगी सरकार का यह नाराज मंत्री:पढ़ें पूरी खबर
अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देगा योगी सरकार का यह नाराज मंत्री:पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau2 July 2017 6:17 PM IST
X
Jan Shakti Bureau2 July 2017 6:17 PM IST
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश सरकार भले ही अपनी पीठ खुद थपथपा रही हो पर उनकी ही सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर नाराज चल रहे हैं।उन्होंने अपनी ही सरकार को मुश्किल में डाल दिया है और वह 4 जुलाई को धरना देंगे। राजभर का आरोप है कि जिलाधिकारी को जनता से जुड़े 19 काम बताए गए थे लेकिन उन्होंने एक भी काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए ही चुनाव लड़ते हैं और उनके लिए ही मंत्री बनते हैं। यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो पद भी छोड़ने के लिए तैयार है। मंत्री के धरने पर बैठने संबंधी खबरों से यूपी की राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी भी अब अपने इस नाराज मंत्री को मनाने में जुट गए हैं।
Next Story