योगी के मंत्री के मुंह पर गाय का गोबर पोतने वाले को मिलेगा ईनाम!
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 2:35 PM IST
X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 2:35 PM IST
इलाहाबाद: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने विवादित बयान के वज़ह से विपक्ष के निशाने पर है पहले सपा कार्यकर्ताओ ने उनके घर पर अंडे और टमाटर फेके वही आज कांग्रेस ने मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज बच्चो की मौत की घटना को नरसंहार बताया और इसके विरोध में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया.तख्ती बैनर पर स्लोगन लिखे शब्दों के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास का घेराव किया गया और घर के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया मंत्री के पीआरओ से हंगामे के साथ दर्ज कराई गई.कांग्रेस ने प्रदर्शन के साथ एक पोस्टर भी सोसल मीडिया अपर वायरल किया है इस पोस्टर की शहर भर में चर्चा है विवादित पोस्टर में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ के मुंह पर गोबर पोतने की बातें लिखी हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर पर भाजपाइयों ने जहां कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.वहीं चस्पा हुए पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ता अब फाड़कर फेंकने में जुटे हैं।दरअसल गोरखपुर में हुई मासूम बच्चों की मौत पर बयान जारी करने के बाद से ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह विरोधी दलों के निशाने पर हैं.सपा कांग्रेस ने उनके बयान को बेतुका बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है. जिसके क्रम में ही कांग्रेस नेता हसीब अहमद के विवादित पोस्टर ने विरोध का क्रम विवादित रूप से आगे बढ़ाया है. योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया था कि अगस्त के महीने में हर साल बच्चो की मौत अधिक होती है यही उन्होंने बच्चो की मौत को ऑक्सीजन से कमी जैसे दावों को भी सिरे से ख़ारिज कर दिया था
Next Story