Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभीअभी: अलीगढ़ में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हिन्दु जागरण मंच के सदस्यों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, भाग उठे दंगाई, देखें वीडियो
अभीअभी: अलीगढ़ में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हिन्दु जागरण मंच के सदस्यों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, भाग उठे दंगाई, देखें वीडियो
BY Jan Shakti Bureau13 Jun 2018 2:38 PM IST
X
Jan Shakti Bureau13 Jun 2018 8:15 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीते मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार ना किए जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमकर पीटा। जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस के सामने गेट बंदकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
बता दें कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुकेश माहौर पर तीन महीने पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी ना किए जाने के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंच गए और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान हिन्दु जागरण मंच के नेता भड़काऊ नारे लगाने। एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जब कार्यालय का गेट बंद करके धरना देना शुरू किया और नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से अलीगढ़ के माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की गई है।
अचानक हुए लाठीचार्ज से कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई और वे दीवार फांदकर भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में कुछ लोग मामूली रुप से घायल भी हुए हैं। और कार्यकर्ता अपने भगवा गमछे भी वही चोदकर भाग गए हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के लगी 307 की धारा को गुपचुप तरीके से हटा दिया है। बता दें कि इससे पहले हिन्दुवादी संगठनों के लोगों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में घुसकर पूर्व उपराष्ट्रपति के काफिले पर हमले करने की कोशिश की थी, लेकिन उस दौरान हिन्दुवादी संगठनों के साथ पुलिस का सहयोग था और उल्टे अमुवी के छात्रों पर लाठियां बरसाईं थीं।
#WATCH: Police baton charge on members of Hindu Jagran Manch who were protesting outside the office of Aligarh Senior Superintent of Police (SSP), demanding the arrest of accused who had attacked one of their members. pic.twitter.com/vJkqoWxUkT
— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2018
Next Story