Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

शिवपाल को झटका देने की तैयारी, युवजन सभा ने सदस्यता अभियान को 'चलो चलें अखिलेश के संग' थीम का नाम दिया

रथ से निकलेंगे विकास बनाएंगे समाजवादी सदस्य

शिवपाल को झटका देने की तैयारी,  युवजन सभा ने सदस्यता अभियान को चलो चलें अखिलेश के संग थीम का नाम दिया
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में वर्चस्य की लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी के मास फ़्रंट युवजन सभा ने नए तेवर के साथ प्रदेश के युवाओं को समजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है. सूत्रों की माने तो जिस तरह से शिवपाल लगातार अखिलेश को चुनौती दे हैं इस से युवा संगठनों में काफी नाराज़गी है, युवा इसे चुनौती के रूप में ले रहे है और अपनी कार्य क्षमता से इस का जवाब देने का मन देने का मन बनाया है.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इसी क्रम में कल से समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में 'चलो चलें अखिलेश के संग' थीम पर समाजवादी सदस्यता अभियान लखनऊ जनपद से शुरू हो रही है।प्राप्त सुचना अनुसार पहले चरण में लखनऊ के सभीविधान सभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इसकी शुरूआत 5 मई 2017 को विधानसभा मोहनलालगंज क्षेत्र से होगी।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

घोषित कार्यक्रम के अनुसार 6 मई 2017 को विधानसभा सरोजनीनगर, 7 मई 2017 को कैंट विधानसभा और 8 मई 2017 को पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलेगा। समाजवादी पार्टी से अधिकाधिक संख्या में क्षेत्रवासियों को जोड़ने के लिए समाजवादी युवजनसभा 9 मई 2017 को मध्य विधानसभा, 10 मई 2017 को उत्तरी विधानसभा, 11 मई 2017 को बख्शी का तालाब विधानसभा तथा 12 मई को 2017 को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता कार्यक्रम चलाएगी।

Next Story
Share it