Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभी-अभी: CM योगी की रायबरेली रैली के दौरान पंडाल में लगी आग, मच गई अफरातफरी
अभी-अभी: CM योगी की रायबरेली रैली के दौरान पंडाल में लगी आग, मच गई अफरातफरी
BY Jan Shakti Bureau21 April 2018 4:27 PM IST
X
Jan Shakti Bureau21 April 2018 10:04 PM IST
बीजेपी के रायबरेली रैली के दौरान अचानक अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि पंडाल में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लग जाने से मची चारो तरफ अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि मंच सेे जिस वक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय बोल रहे थे आग ठीक उसी वक्त लगी। इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान कई मंत्री भी मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
हालांकि इस बात कि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर पहुंचे। जहां वह जीआईसी मैदान एक रैली को संबोधित किया। इस रैली के लिए भाजपाईयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह भाजपा का दामन परिवार सहित थाम रहे हैं। दोपहर 1 बजे आयोजित हो रहे इस रैली में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्री मौजूद रहें। शाह का यह रायबरेली दौरा 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
शाह रायबरेली में कांग्रेस के किले में सेंध लगाने की योजना बनाने में जुटे हैं और अपनी इसी योजना पर काम कर रहे हैं। जिले के जीआईसी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। कांग्रेस के दुर्ग में बीजेपी के लिए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।
Next Story