Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अभी-अभी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कानपुर में हिरासत में लेने की है तैयारी
अभी-अभी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कानपुर में हिरासत में लेने की है तैयारी
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 11:14 AM IST
X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 11:14 AM IST
कानपुर - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज कानपुर में हिरासत में लेने की तैयारी है। कानपुर के जाजमऊ पुल पर इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात है और अखिलेश यादव के एडवांस एस्कॉर्ट को पुल पर रोक लिया गया है। अखिलेश यादव औरैया में कल हुए बवाल में पीटे गए पूर्व सांसद प्रदीप यादव से मिलने जा रहे हैं। वह अभी लखनऊ से निकले हैं। औरैया में किसी भी बवाल से बचने के लिए पुलिस की तैयारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाजमऊ गंगा पुल पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद लगा दी गयी है।
औरैया में कल जिला पंचायत चुनाव में बवाल के बाद आज अखिलेश यादव औरैया जा रहे हैं। उनको कानपुर के जाजमऊ में हिरासत में लेने की तैयारी है। अखिलेश यादव अगर लखनऊ से कानपुर तक पहुंचे तो उनको औरैया जाने से रोकने को भारी बल तैनात है। अखिलेश यादव के लखनऊ से औरैया जाने की सूचना पर लखनऊ के साथ ही अन्य जगह के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उन्नाव से नवाबगंज टोल प्लाजा के लिए निकले हैं। नवाबगंज टोल प्लाजा से अखिलेश यादव के निकलने की सूचना पर नवाबगंज टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही औरैया जाने की तैयारी में लगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्कॉर्ट में लगी एडवांस टीम को पुलिस ने बिल्हौर बॉर्डर पर रोक लिया है।
क्या है मामला
औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान कल पुलिस व समाजवादी पार्टी के समर्थको के बीच तीखी झड़प हो गई। भाजपा के विधायक की गाड़ी के मुख्यालय में घुसने को लेकर बवाल हुआ। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। ककोर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से दीपू सिंह और समाजवादी पार्टी से सुधीर यादव उर्फ कल्लू सिंह का नामांकन होना था। दीपू सिंह का नामांकन जैसे ही सम्पन्न हुआ सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भाजपा वालों का साथ देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि उग्र सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। आगजनी और पथराव के बीच पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
Next Story