योगीराज में सपाइयों की हत्या का दौर शुरू, बलिया में सपा नेता की गोली मारकर हत्या: पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ: प्रदेश में जब से बीजेपी सरकार आई है तब से आपराध का ग्राफ और भी अधिक बढ़ चुका है। गुंडाराज के नाम पर पूर्ववर्ती सपा सरकार को कोसने वाले भाजपाई नेता अपने ही राज में गुंडई पर काबू नहीं कर पा रहे है। यही कारण है कि यूपी में दिन-ब-दिन सरेआम लोगों की हत्याएं कर दी जा रही है।
ताजा मामला बलिया जिले का है जहाँ पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमेर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से निमंत्रण देने जा रहे बहुआरा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान व समाजवादी पार्टी के नेता सुमेर सिंह को घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमला इतना तेज था कि 20 मीटर दुरी पर खड़े गोपालपुर निवासी भुटेली यादव को पैर में गोली के छर्रे लग गए।
दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा के पूर्व ग्राम प्रधान व बर्तमान ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह गोपालपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में निमंत्रण देने जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही मोटर साइकिल पर सवार ओवर टेक कर ताबड़ तोड़ गोलिया चला दी जिससे स्पॉट पर ही उनकी मौत हो गयी वही गाड़ी चला रहा व्यक्ति सुरक्षित बच गया।
वही 20 से 25 मीटर की दुरी पर खड़े गोपालपुर निवासी भुटेली को पैर में गोली का छर्रा लग गया।कुछ देर बाद जब सूचना पाकर लालगंज चौकी प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे तो वहां इकट्ठी भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया।