Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: आगरा के जिला अस्पताल में भड़के मरीज, लगाए योगी मुर्दाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश: आगरा के जिला अस्पताल में भड़के मरीज, लगाए योगी मुर्दाबाद के नारे
X

आगरा। जिला अस्पताल में शनिवार को अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दवाएं न मिलने, प्लास्टर चढ़ाने के लिए अवैध वसूली करने के आरोप लगाते हुए मरीज भड़क गए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए, पुलिस और हॉस्पिटल प्रशासन ने समझा बुझाकर उन्हें शांत किया। शनिवार दोपहर 11 बजे अपर मुख्य सचिव शंभूनाथ शुक्ल जिला अस्पताल पहुंचे। यहां वार्ड और ओपीडी देखी। एक्सरे, पैथोलॉजी और सीटी स्कैन की सुविधा के बारे में जानकारी ली। वे नई बिल्डिंग के सभागार में बैठक करने लगे, तभी पर्चे लेकर मरीज आ गए। सभागार के बाहर मरीजों ने दवाएं न मिलने, प्लास्टर लगाने के लिए 250 रुपये, बीपी नापने के लिए 100 रुपये मांगने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।



प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध कुमार आदर्श ने मरीजों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे भड़क गए। सभागार के गेट पर खड़े होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। वे कुछ मरीजों को समस्या बताने के लिए सभागार में अंदर ले गए। यहां महिला मरीज भूदेवी ने तीन दिन पहले पैथोलॉजी जांच के बाद भी रिपोर्ट न देने के आरोप लगाए। जेपी शर्मा ने ब्लड प्रेशर नापने के लिए 100 रुपये लेने की शिकायत की।



कई मरीजों ने बाजार से दवाएं लिखने की शिकायत की। इस दौरान डीएम गौरव दयाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एके मित्तल सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स आदि मौजूद रहे। अवैध वसूली करने वाले होंगे सस्पेंड: मेडिकोलीगल केस के लिए अवैध वसूली करने की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव ने आरोपियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। डीएम गौरव दयाल ने उन्हें बताया कि दो मामलों की जांच चल रही थी। इनमें से एक में कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Next Story
Share it