Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: मेरठ में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी पर की फायरिंग: देखें वीडियो

योगीराज: मेरठ में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी पर की फायरिंग: देखें वीडियो
X

मेरठ: जनपद में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्यापारी अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भी सुरक्षित नहीं हैं। बदमाश उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं । ताज़ा मामला मेरठ का है। यहां झूला व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। गनीमत रही कि व्यापारी को गोली नहीं लगी। उसने भागकर अपनी जान बचाई ।



वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । मेरठ के खरखौदा थाना इलाके के जमुना नगर कॉलोनी में झूला व्यापारी हाजी यासीन अपने परिवार के साथ रहता हैं। यासीन का घर और कारखाना एक ही जगह है। हाजी यासीन शनिवार को दोपहर तीन बजे अपने कारखाने में बैठे हुए थे कि अचानक वहां मुंह पर कपड़ा बांधे सफेद बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां चलते देख हाजी यासीन ने छुपकर अपनी जान बचाई । वहीं, बदमाश वहां से फरार हो गए । ये पूरी वारदात वहां लगे कैमरों में कैद हो गई ।



सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई । उधर , घटना के बाद से व्यापारी दहशत में हैं। उनका कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। हमलावर कौन थे उसे नहीं पता। गोलीबारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई , दिन दहाड़े बदमाशों के दुस्साहस से हर कोई हैरान है । फिलहाल पीड़ित ने थाना में अज्ञातो के विरुद्ध तहरीर दी है ।

Next Story
Share it