Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

शिवपाल की बढीं मुश्किलें, मुलायम ने अखिलेश के साथ किया मंच साझा, कहा 'आज मैं खुश हूं'

शिवपाल की बढीं मुश्किलें, मुलायम ने अखिलेश के साथ किया मंच साझा, कहा आज मैं खुश हूं
X

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी कि लोकतंत्र बचाओ यात्रा विकास यात्रा के समापन समारोह के मौके पर रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते नजर आए। अखिलेश यादव ने मंच पर मुलायम सिंह के पैर छुए। मुलायम के अखिलेश के साथ आने से चाचा शिवपाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुलायम सिंह यादव के साथ राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे।


मुलायम सिंह के मंच साझा करने के बाद यूपी की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा मुझे नौजवान लोगों से बहुत आशा है। लड़कियों को आगे नहीं आने दिया गया। बिना नाम लिए बीजेपी पर तंज कसते हुए मुलायम ने कहा लखनऊ से दिल्ली तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। नौजवान संघर्ष कर रहा है। नौजवानों को मेरा आशीर्वाद है। पीएम मोदी के 15 लाख रूपए वाले वादे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है। एक रुपया नहीं दिया 15 लाख बोले थे।


आज मैं खुश हूं नौजवान आए हैं। नौजवान वादा करें सरकार बनाएंगे, विधानसभा, लोकसभा चुनाव जीतना है, हर कमेटी में महिला होनी चाहिए, दिल्ली में भी सरकार बनानी है। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरी इच्छा है कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी न होने पाए ये सदैव आगे बढ़ती रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारो इशारों में बिना नाम लिए कहा कि सपा जवानों के हाथ में होगी। साईकिल यात्रा का नेतत्व कर रहे अतुल प्रधान कि तारीफ करते हुए उन्होंने कहा में साइकिल चलाने का कार्यक्रम हुआ, मैं इस पूरी साइकिल यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों और चालकों को धन्यवाद देता हूं। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा इस सरकार में नौकरी खत्म कर दी गई।


नोटबंदी ने देश को कैशलेस कर दिया। किसान आत्महत्या कर रहा है। सरकार बदलने का समय आ गया है। 2019 में सरकार बदलने का समय आ गया। सारा देश यूपी की और देख रहा है। बतादें चाचा शिवपाल ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद कहा था कि इस मोर्चे को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिला है। इतना ही नहीं शिवपाल ने सेक्युलर मोर्चे की तरफ से मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी भी घोषित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुलायम किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो भी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उनका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा था,"मैंने नेताजी को मोर्चे का अध्यक्ष बनने के लिए ऑफर दिया है।

Next Story
Share it