Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > अखिलेश के काफिले के आगे हुआ भयानक हादसा,उसके बाद हुआ जो हुआ, लोग बोले 'अखिलेश, इसीलिए हैं सबसे विशेष'
अखिलेश के काफिले के आगे हुआ भयानक हादसा,उसके बाद हुआ जो हुआ, लोग बोले 'अखिलेश, इसीलिए हैं सबसे विशेष'
BY Jan Shakti Bureau18 July 2018 12:08 PM IST
X
Jan Shakti Bureau18 July 2018 5:45 PM IST
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सादगी के लिये जाने जाते हैं, अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्होंने अखिलेश को जन नेता की तरह पेश किया है। ये तस्वीरें एक दुर्घटना स्थल की हैं, दरअस्ल अखिलेश यादव एक रास्ते से जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन मिला। यह हादसा आगरा एक्सप्रेस वे पर एक जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ था, जिसमें इस्कॉन मंदिरों से भक्त थे। अखिलेश ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वे दुर्घटना में घायलों की मदद करते नजर आ रहे हैं।
एक्सप्रेसवे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए ऐक्सिडेंट में हमने ISKON भक्तों की हर सम्भव मदद की. महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए. pic.twitter.com/Hn6yUH0kKB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2018
दरअसल,जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय अखिलेश यादव का काफिला वहां से गुजर रहा था, अपना काफिला रुकवाकर उनकी मदद की और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल भिजवाया। अखिलेश ने इन तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि हाइवे पर होने वाली इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं के लिए सरकार को प्रबंध करना चाहिए।
मानवीय संवेदनाओं से भरे अखिलेश ,
— Preeti Chobey (@preeti_chobey) July 17, 2018
इसीलिए हैं सबसे विशेष !!
होती रही हैं दुर्घटनाऐं
गौरतलब है कि सड़कों पर आवारा घूमते पशुओ के कारण कई बड़े हादसे हुए हैं, हाल के वर्षों में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है, बीते साल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से आजिज आकर उन्हें एक सरकारी स्कूल में बांध दिया था, और प्रशासन से गुहार लगाई थी कि इन पशुओं का इंतेजाम करे।
Next Story