उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अखिलेश यादव को घसीटा! – देखें वीडियो
लखनऊ – सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस अखिलेश यादव के साथ धक्का- मुक्की और बत्तमीजी करती नजर आ रही है। इस वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। दरअसल, इस वीडियो का इस्तेमाल कुछ लोग योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ कर रहे हैं। लोग वीडियो को जो भी देख रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना कर रहा है।
ये है इस वायरल वीडियो की असलियत –इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावे किये जा रहे हैं वो हकीकत से बिल्कुल अलग हैं। दरअसल, यह वीडियो उस वक्त का है जब उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार थी और मायावती यूपी की सीएम थीं यानी की आज से 6 साल पहले मई 2011 में। अखिलेश के साथ यह बदसलूकी उस वक्त हुई थी जब सपा लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही थी। तब अखिलेश यादव इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने संसद के सदस्य के तौर पर दिल्ली से लखनऊ आए थे।एसपी बीपी अशोक ने अखिलेश यादव को लखनऊ पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। इस वाकये के एक साल बाद ही प्रदेश में सपा की सरकार बनी और अखिलेश यादव के सीएम बनते ही एसपी बीपी अशोक और लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी डीके ठाकुर को इसका अंजाम भुगतना पड़ा था। अखिलेश ने इन दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर चुनार कर दिया था।