Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: 'सपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रहे CM योगी'

उत्तर प्रदेश: सपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रहे CM योगी
X

फैजाबाद: पूर्ववर्ती सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री और अयोध्या विधानसभा से विधायक रहे तेज नारायण पांडेय पवन ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सूबे की जनता के साथ जुमलेबाजी करके उसे ठग रही है। योगी सरकार ने जनता को पेश किए गए संकल्प पत्र का कोई काम पूरा नहीं किया है। सपा सरकार में पूर्व सीएम ने जिन किसानों और नौजवानों के लिए काम किया उन सभी के रोजगार छीनने में योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्र सरकार के 4 साल और राज्य सरकार के 1 साल की सही रिपोर्ट कार्ड जनता ने गोरखपुर-फूलपुर के उपचुनाव में करारी हार दिलाकर दी है।


उन्होंने कहा 108 एम्बुलेंस सुविधा पूर्व सीएम ने शुरू की थी, आज योगी सरकार के कार्यकाल में उसी एम्बुलेंस में डीजल तक नहीं है। विधवा पेंशन देकर बेसहारा महिलाओं को अखिलेश ने सहारा दिया, जिसे योगी सरकार ने बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश ही नहीं देश के अन्नदाता का मजाक उड़ाया है, जिसके लिए उन्हें जनता माफ नहीं करेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी। बता दें कि योगी सरकार को सत्ता में आएं 19 मार्च को पूरा एक साल हो चुका हैं। मुख्यमंत्री योगी अपने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। साथ ही पिछली समाजवादी सरकार पर हमला बोलते हुए एक वर्ष की उपलब्धियां गिनने में लगे हैं।

Next Story
Share it