Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: 4 दिन में दूसरा भयानक रेल हादसा, कैफियात एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल

उत्तर प्रदेश: 4 दिन में दूसरा भयानक रेल हादसा, कैफियात एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 घायल
X

कानपुर। कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रूट ठप, ट्रेनें फंसी हादसे के चलते अप और डाउन लाइन भी ठप हैं। कानपुर में खड़ी ट्रेनों को कासगंज के रास्ते भेज जा रहा है और इलाहाबाद से ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है। कानपुर से घटनास्थल के बीच फंसी ट्रेनों को कानपुर लाया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, रेलवे के सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा रहा है। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना की वजह से ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।


Image Title


इस हादसे में 50 लोगों घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। यह घटना तड़के सुबह करीब 2.50 बजे हुई। रेलवे कंट्रोल रूम ने घटना की पुष्टि के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य चलाने का दावा किया। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार ट्रैक के करीब फ्रेट कॉरिडोर का काम चल रहा था। इसी के काम में लगा डंपर मानव रहित क्रासिंग पर ट्रेन से टकराया।


ट्रेन हादसे की सूचना पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉक्टर ब्रिगेडियर टी प्रभाकर ने सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है। घायलों के इलाज के लिए यहां लाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: मैनपुरी में दबिश देने गए दारोगा और सिपाही को मार दी गोली एसडीएम सैफई व सीओ सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी में पूरी तैयारी के साथ मौजूद है।


Image Title


आपको बता दें कि अभी शनिवार को ही पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 156 लोग घायल हुए थे।

हेल्पलाइन नंबर:

इमरजेंसी कंट्रोल रूम नम्बर: 05688276566                            
फर्रुखाबाद: 05278- 222603, 9794839010
लखनऊ: 9794830975, 0522-2237677
Next Story
Share it