Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी राज: BJP MLA पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पुलिस हिरासत में मौत
योगी राज: BJP MLA पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पुलिस हिरासत में मौत
BY Jan Shakti Bureau9 April 2018 12:54 PM IST
X
Jan Shakti Bureau9 April 2018 6:40 PM IST
लखनऊ। उन्नाव सदर से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाकर सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके साथ ही इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। गैंगरेप पीडि़ता के पिता सुरेंद्र सिंह विधायक द्वारा लगाए गए झूठे आरोप में जेल में बंद थे। लेकिन, पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थियों में उसके पिता की मौत हो गई। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अब युवती के परिजनों ने गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक पर जेल में हत्या करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि पीडि़ता ने रविवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास परिवार के साथ पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया था।
पुलिसकर्मिर्यो ने किसी तरह सबको काबू में किया, फिर सभी को गौतमपल्ली थाने लेकर पहुंची। महिला का आरोप है कि विधायक की शिकायत करने के बावजूद पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक के गुर्गे उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसे जानमाल की धमकी की जा रही है। इसलिए इंसाफ की गुहार लिए वह परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास आई थी। उन्नाव के माखी क्षेत्र निवासी एक महिला अपनी मां, चाची और दादी सहित चार बहनों व एक मासूम भाई के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के पास पहुंची और पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सभी ने अपने ऊपर मिट्टीतेल छिडक़कर आग लगाने की कोशिश की। सकते में आए पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते सभी को काबू में किया और गौतमपल्ली थाने लेकर पहुंची।
पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह ने उससे दुष्कर्म किया और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने से आहत होकर वह परिवार संग आत्मदाह के लिए मजबूर हुई। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिवार शांत नहीं हुआ और गौतमपल्ली थाने में ही धरने पर बैठ गया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पीडि़त महिला ने विधायक सेंगर पर गंभीर आरोप लगाया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के परिवार और दूसरे पक्ष का पिछले करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि केस लखनऊ ट्रांसफर करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
Next Story