Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी राज: कासगंज में तरावीह की नमाज के दौरान दो समुदाय में भिड़ंत, इलाके में तनाव

योगी राज: कासगंज में तरावीह की नमाज के दौरान दो समुदाय में भिड़ंत, इलाके में तनाव
X

कासगंज:कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम हिम्मत नगर बझेरा में नमाज-ए-इंशा के दौरान दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। देखते देखते दाेनाें गुटाें में फायरिंग भी हुई। इस दाैरान मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में भारी तनाव है। इसे देखते हुए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव हिम्मत नगर बझेरा में घटना बीती रविवार रात्रि के 9 बजे की है। गांव में महादेव का स्थान और रिहाइशी मस्जिद के रूप में एक झोपड़ी है।


दोनों समुदाय के लोगों के पूर्व में फैसला तय हुआ था कि न मंदिर बनेगा और न ही मस्जिद । स्थिति यथावत रही। मालौना हाजी मुख्तार की माने तो वे रात्रि में नमाज-ए-इंशा करा रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के लोग आ गए। उन्होंने लाउडस्पीकर लगाने का विरोध किया आैर कहा कि जब पहले सब तय हो चुका है तो ये नमाज लाउड स्पीकर लगाकर क्यों अदा की जा रही है। नमाज अदा करने वालों ने इसका विरोध किया। दोनों ओर से तू-तू,मैं-मैं होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।


इस दाैरान किसी ने घटनाक्रम की पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पटियाली कर्मवीर सिंह और उप जिलाधिकारी पहुंचे। दोनों पक्षों से बातचीत की। कोई सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस ने सबको जेल भेजने की चेतावनी दी, तो शांत हुए। पुलिस ने मौके पर ही एक पक्ष से रामवीर और धीरेन्द्र तथा दूसरे पक्ष से अली अहमद और हसरुद्दीन को हिरासत में ले लिया। अली अहमद गांव का पूर्व प्रधान है। फिलहाल गांव की स्थिति नियंत्रण में है और इसके बावजूद भी पुलिस पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

Next Story
Share it