Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > नाच ना जाने आँगन टेढ़ा: योगी ने गोरखपुर में बच्चो की मौत के लिए अखिलेश को बताया ज़िम्मेदार! जानिए क्या कहा
नाच ना जाने आँगन टेढ़ा: योगी ने गोरखपुर में बच्चो की मौत के लिए अखिलेश को बताया ज़िम्मेदार! जानिए क्या कहा
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 12:05 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 12:05 PM IST
गोरखपुर- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है.आज सीएम योगी गोरखपुर पहुचे है वही कांग्रेस वाईस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा करने वाले है. योगी ने अपने गृह नगर में संबोधन में कहा कि आसपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है.गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है.इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्वच्छता जरूरी है. गौरतलब है कि गोरखपुर और निकटवर्ती तराई इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस से बहुत प्रभावित है. पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भी कई बच्चों की मौत राष्ट्रीय सुर्खियों का सबब बनी. योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर कहा कि राजनीति से भी गंदगी दूर होना चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि स्वच्छता अभियान की ओर ध्यान अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया.
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी को युवराज और अखिलेश यादव को शहजादा कहा.गौरतलब है कि शनिवार को ही राहुल गांधी भी गोरखपुर पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार ने कामकाज संभाला है तब से स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी के संकल्प के साथ इस दिशा में काम शुरू किया है.
इसके तहत राज्य सरकार के प्रयासों के चलते अब तक हजारों गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने इसमें जनभागीदारी की भी अपील की.उन्होंने कहा इस साल के अंत तक प्रदेश के 30 जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे और अक्टूबर, 2018 तक पूरे उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करेंगे. इस अभियान के लिए उन्होंने गांवों में स्वच्छता के लिए 12 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
Next Story