Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: न्याय मांगने पर बूढ़े फरियादी को एसडीएम ने जड़ा तमाचा-टूट गए दांत: जानिए फिर क्या हुआ
योगीराज: न्याय मांगने पर बूढ़े फरियादी को एसडीएम ने जड़ा तमाचा-टूट गए दांत: जानिए फिर क्या हुआ
BY Jan Shakti Bureau3 Aug 2017 1:06 PM IST
X
Jan Shakti Bureau3 Aug 2017 1:10 PM IST
नई दिल्ली: आजमगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया जो मानवता को तार-तार कर देने वाला है। फरियादी अपनी फरियाद लेकर प्रशासन के पास जाता है क्या हो जब प्रशासन सुनवाई की जगह बर्बरता पर उतर आए। जी हां. दबंगों के कब्जे से जमीन मुक्त कराने की मांग करने पहुंचे 70 साल के एक बुजुर्ग को एसडीएम ने थप्पड़ जड़ दिए।
बुजुर्ग फरियादी को इतना मारा कि उसके दांत ही टूट गए। जब मीडियाकर्मियों से इस बारे में जानकारी तो एसडीएम ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। मामला यूपी के आजमगढ़ जिले की निजामाबाद तहसील का है। तहसील परिसर के समाधान दिवस पर पहुंचे फरीदूनपुर गांव के प्रेम सागर पाठक का आरोप है कि उनकी जमीन पर दंबगों का कब्जा है।
जो अब उनके मकाम पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। प्रेम सागर भी जब अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के पास पहुंचे। उन्होंने जमीन से जुड़े 50 आदेशों की कापियां दिखाई। बुजुर्ग फरियादी का आरोप है कि निजामाबाद तहसील के एसडीएम अनिल कुमार ने एसडीएम को थप्पड़ मारे। प्रेम सागर ने आरोप लगाए हैं कि एसडीएम , कानूनगो और लेखपाल से मिलीभगत पर दबंग से उनकी जमीन पर कब्जा हुआ है।
Next Story