Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: भाजपा के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी:जानिए क्या है पूरा मामला
योगीराज: भाजपा के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी:जानिए क्या है पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 7:01 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 7:01 PM IST
लखनऊ: स्थानीय अदालत ने रेल सेवायें बाधित करने के एक मामले में यहां अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अभियोजक के अनुसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल तिवारी ने मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कपिल अग्रवाल और बुढ़ाना सीट से विधायक उमेश मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
मजिस्ट्रेट ने पुलिस को 30 सितंबर को दोनों विधायकों को अदालत के समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे पुलिस ने तीन अप्रैल 2012 को दो विधायकों समेत भारतीय जनता पार्टी के अनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Next Story