Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी के ज्ञानी मंत्री की पाठशाला: मंत्री बोले, पेड़ों से हमें कार्बन डाई आक्साइड मिलती है जो हमारे लिये उपयोगी
योगी के ज्ञानी मंत्री की पाठशाला: मंत्री बोले, पेड़ों से हमें कार्बन डाई आक्साइड मिलती है जो हमारे लिये उपयोगी
BY Jan Shakti Bureau4 July 2017 2:23 PM IST
X
Jan Shakti Bureau4 July 2017 2:23 PM IST
बिहार के टॉपर्स की खाल उधेड़ना छोड़िये, अब योगी सरकार के ज्ञानी मंत्री से मिलिए, पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने विज्ञानं की दुनिया में नई खोज कर दी है, अभी तक हम ने जाना था की पेड़ पौधे आक्सीजन देते हैं लेकिन योगी जी के ज्ञानी मंत्री की माने तो पेड़ पौधे हमें कार्बन डाई आक्साइड देते हैं जो मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। मंत्री जी जब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मंच से कहा कि पेड़ों से हमें कार्बन डाई आक्साइड मिलती है, जो मनुष्य के लिए बहुत ही उपयोगी है।
दैनिक जागरण के अनुसार मंत्री ने यह बात कई बार दोहराई। बदनपुर गांव में वन महोत्सव का आयोजन था। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि शासन ने जिले में 14.34 लाख पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है।
Next Story