Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

हार से सहमे योगी का बयान- न्योता मिला तो मस्जिद भी जाऊंगा

हार से सहमे योगी का बयान- न्योता मिला तो मस्जिद भी जाऊंगा
X

लखनऊ-प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले बदले से नज़र आ रहें हैं ईद पर दिया बयान शायद चुनाव में काम नही आया तभी यु टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री के ताज़ा बयान ने लोगों को चौका दिया कुछ लोग इसको हार का साइडइफ़ेक्ट कह रहे अपने बयान में उन्होंने कहा कि अगर मुझे मस्जिद से आमंत्रण मिलता है तो मैं वहां भी जाऊंगा मुझे बतौर मुख्यमंत्री कहीं जाने में कोई दिक्कत नहीं वैसे मैं हिंदू हूं और मेरी आस्था के अनुसार पूजा पद्धति की मुझे स्वतंत्रता है,मैं प्रदेश के हर धर्म-मत के नागरिक का मुख्यमंत्री हूं और सबको अपनी आस्था अनुसरण के लिए सरकार पूरी सुरक्षा देगी।' यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कानून का राज होना ही चाहिए पहले सत्ता के संरक्षण में अपराधी थे, हम हर किसी को सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं लेकिन अगर पुलिस पर गोली चलाएगा तो हम उसे गारंटी नहीं दे सकते।


पहले अपराधी मंत्री के साथ होते थे अब रेडी लगाकर सब्जी-फल बेच रहे हैं,सम्मान के साथ काम करें, मानवाधिकारों की रक्षा भी होगी। भाजपा एमपी सुब्रमण्यम स्वामी ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ पर इशारों में हमला किया.उन्होंने कहा कि जनता में जो लोकप्रिय है,वह किसी पद पर नहीं है. मेरा मानना है कि इन सब चीजों को सही करने का समय आ गया है.उन्होंने ऐसे व्यक्ति को पद पर बनाये रखने को आत्महत्या बताया. बिहार के पटना साहिब से एमपी शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किए सर यूपी बिहार के उपचुनाव के नतीजों ने आपको और हमारे लोगों का यह अहसास करा दिया होगा कि सीटबेल्ट बांधनी होगी.आगे कठिन समय है.

Next Story
Share it