Janskati Samachar
टेक्नालॉजी

WhatsApp यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी, आया नया 'पिन टू टॉप' फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी, आया नया पिन टू टॉप फीचर
X

नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जल्द लाने वाला है. इस नए फीचर में यूजर चैट को 'पिन टू टॉप' कर सकता है. अपने पसंदीदा चैट को 'पिन टू टॉप' करने पर ये चैट बॉक्स में सबसे ऊपर नजर आएगा. इस नए फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. ये फीचर अभी बीटा वर्जन टेस्टर के लिए ही उपलब्ध है. उम्मीद है जल्द ही इसे एप यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.17.163 में ये नया फीचर दिया गया है.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इसके जरिए ना सिर्फ पर्सनल चैट बल्कि ग्रुप चैट को भी 'पिन टू टॉप' किया जा सकता है. इससे पहले जब भी किसी चैट को टच करके होल्ड किया जाता था तो फेवरेट, डिलीट आरकाइव, म्यूट करने का विकल्प मिलता था लेकिन अब बीटा यूजर्स को इसके साथ ही पिन टू टॉप आइकन भी नजर आ रहा है.एक बार पिन टू टॉप करने पर चैट बॉक्स में पिन टू टॉप की गई चैट सबसे ऊपर रहेगी. आपकी सबसे रिसेन्ट चैट (लेटेस्ट चैट) भी पिन टू टॉप की गई चैट से नीचे होगी. आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक पेज में भी पिन टू टॉप करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि पर्सनल फेसबुक अकाउंट में पिन टू टॉप पोस्ट का ऑप्शन अब तक नहीं है.उम्मीद है आने वाले दिनों में इसे ऑपचारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा.

Next Story
Share it