सोशल मीडिया बनेगी BJP की दुर्दशा का कारण!
null
BY Ashok Kumar10 Aug 2017 4:59 PM IST
X
Ashok Kumar10 Aug 2017 4:59 PM IST
एक दौर थाभारतीय जनता पार्टी अपने विरोधी दल की जनविरोधी क्रिया कलापों की सूचना भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की सूचना का सोशल मीडिया के माध्यम से खूब प्रचार प्रसार किया और नतीजा रहा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाना उसके अलावा बहुत सारे राज्यों में भी भगवा झंडा फहराने का मंसूबा कामयाब रहा यह शुरुआती दौर था आज बहुत कम समय में डिजिटल इंडिया का बहुत जबरदस्त आगाज हो रहा है भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एंटीइनकंबेंसी भी शुरू हो गई चाहे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ हो चाहे मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह के खिलाफ हो चाहे केंद्र की कुछ योजनाओं को लेकर हो विरोधी पार्टियों को सरकार के खिलाफ प्रचार प्रसार में बहुत आसानी हो गई है
शायद जितना BJP के लिए आसान था उससे कहीं ज्यादा अब विरोधियों के लिए आसान हो गया है अपनी बात को रखने का जन जन तक पहुंचाने का सोशल मीडिया इसमें बखूबी अपना रोल निभा रहा है यही कारण है की BJP के खिलाफ आवाजें ज्यादा उठने लगी है उसका नतीजा हम सबके सामने हैंभारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया और यही उनकी जल्द दुर्दशा का कारण बनेगा क्योंकि गांव में भी जो लोग इंटरनेट को अफोर्ड नहीं कर पाते थे आज जिओ लेकर घूम रहे हैं जो लोग सामने आकर पब्लिक डोमेन में आ कर बात नहीं कर पाते थे आज वह सोशल मीडिया के माध्यम से जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं.
अशोक कुमार कानपुर
Next Story