Home > ज्योतिष ज्ञान > लालू यादव की सीबीआई जाँच, अमित शाह के 13860 करोड़ काला धन माफ़, मोदी जी यह कैसा है इंसाफ-संदीप यादव
लालू यादव की सीबीआई जाँच, अमित शाह के 13860 करोड़ काला धन माफ़, मोदी जी यह कैसा है इंसाफ-संदीप यादव
BY Jan Shakti Bureau13 July 2017 4:27 PM IST
X
Jan Shakti Bureau13 July 2017 4:53 PM IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव ने लालू यादव पर CBI द्वारा एकतरफा छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पे निशाना साधा है,संदीप ने प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पे सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वाकई 56 इंच का सीना हो तो नोटबन्दी के दौरान 13860 करोड़ का जो काला धन पकड़ा गया उसकी CBI जांच करवाएं यादव ने मोदी सरकार पे जम के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव पर बीजेपी नेता सुशील मोदी के आरोप लगाने पर एफआईआर दर्ज की जाती है और सीबीआई स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच करती है और घंटो पूछताछ करती है।
मगर जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर 13860 करोड़ रुपये के काले धन के मामले में नाम सामने आता है और गुजरात के हार्दिक पटेल द्वारा आरोप लगाया जाता है तब पूरा सरकारी तंत्र धड़ाम हो जाता है। और काले धन का खुलासा करने वाले महेश शाह को इस तरह नजरअंदाज किया जाता है जैसे वो 13860 करोड़ रुपये नहीं 13860 पैसे की बात कर रहा हो। इस मामले में न ही कोई जांच की जाती है और न ही मामले का खुलासा होता है। जिन लोगों का वो पैसा था न ही उनके बारे में कोई जानकारी निकल कर सामने आती है। मगर बिहार के एक नौजवान उपमुख्यमंत्री पर फर्जी तरीके से एफआईआर लिखवाई जाती और फिर उससे इस्तीफा मांगा जाता है।
ताकि वहां चल रही गठबंधन की सरकार मुश्किल में आ जाये और भाजपा वहां पर अपनी रोटियां सेंक सके। गौरतलब की गुजरात में पटेलो को आरक्षण दिलवाने के लिए आन्दोलन करने वाले हार्दिक पटेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर महेश शाह के द्वारा घोषित किए गए 13860 करोड़ रूपये के कालाधन को अमित शाह का बताया था। महेश शाह द्वारा 13860 करोड़ के काले धन के खुलासे के बाद से सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विट्टर पर हार्दिक पटेल ने कई ट्वीट करके अमित शाह पर सीधा हमला बोला था।
Next Story