Home > भोजपुरी सिनेमा > खेसारी यादव- काजल राघवानी के गाने पर झूम कर नाची ये हसीना, मूव्स देखकर आप भी हो जायेंगे फ़िदा!
खेसारी यादव- काजल राघवानी के गाने पर झूम कर नाची ये हसीना, मूव्स देखकर आप भी हो जायेंगे फ़िदा!
BY Jan Shakti Bureau2 July 2018 1:18 PM IST
X
Jan Shakti Bureau2 July 2018 6:53 PM IST
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' के सॉन्ग 'हरदिया काम न करी ताजा' पर भोजपुरी दिवा नीलम दुबे का मस्त डांस वायरल हो रहा है. वे इस गाने में इतना जमकर नाचती हैं कि हद कर देती हैं. डेनिम के शार्ट्स और ऑरेंज कलर की कमीज में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नीलम के ये डांस मूव्स लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि अब तक इन्हें 388,231 लोग देख चुके हैं. बता दें, 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' का जलवा यू-ट्यूब पर जमकर चल रहा है. खेसारी लाल की फिल्म 13 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हुई थी, और इसे अभी तक 2.76 करोड़ बार देखा जा चुका है.
फिल्म को मिल रही इस सफलता को खेसारीलाल यादव ने खुशी जाहिर की और कहा, "मुझे मालूम था कि 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा. आखिर निर्माता प्रदीप सिंह ने कुछ ऐसी फिल्म बनाने की ठान रखी है, जो सीधे लोगों के दिलों में उतर जाए. इससे पहले 'मेंहदी लगा के रखना' को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. मगर 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' उससे अलग है, लेकिन भोजपुरिया संस्कारों के साथ है.
इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' को महिलाओं ने हॉल में जाकर देखा और अब मुझे लगता है कि यू-ट्यूब पर भी उनका रिस्पांस ज्यादा मिल रहा होगा. मैं अपने दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं." अब भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपनी नई फिल्म "संघर्ष" की शूटिंग रांची में अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ कर रहे है.
Next Story