Janskati Samachar
देश

राजनाथ सिंह की होगी छुट्टी, अमित शाह होंगे गृहमंत्री, भूपेंद्र यादव बन सकते हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष !

राजनाथ सिंह की होगी छुट्टी, अमित शाह होंगे गृहमंत्री, भूपेंद्र यादव बन सकते हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष !
X

लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बेच कर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी की पुरे देश में जबरदस्त किरकिरी हो रही है। बीजेपी इस दाग को धोने के लिए एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है। संघ के सूत्रों की माने तो मोदी सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले राजनाथ सिंह की छुट्टी होने वाली है और उनके जगह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे नए गृहमंत्री. पुरे देश में सभी मुद्दे पर फेल रहने वाली बीजेपी के खिलाफ माहौल बन चूका है, महगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमते, सिलेण्डर की कीमते, दो करोड़ रोजगार की जगह एक भी नहीं,पाकिस्तान से लगातार हमले, चीन की घुसपैठ, गौ रक्षा की आड़ में गौ गुंडों से दलितों और मुसलमानो को मरवाने का कलंक लिए बीजेपी की फ्लॉप सरकार पर रोज सवाल उठ रहे है।



ऐसे में मोदी के ये कदम भारतीय राजनीती और भाजपा के लिए काफी फायदेमंद और अहम होंगे. क्योंकि एक धडा इन सभी मसलों पर राजनाथ सिंह को भी दोषी मानता है और यहाँ तक कि लोग अब राजनाथ सिंह को निंदानाथ सिंह के नाम से बुलाने लगे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का तो तब पता चलता है जब कोई उनसे ट्वीट कर मदद माँगता है कि हम दुबई में फास गए हैं हमको निकालो। ऐसा लगता है की सुषमा लोकल विदेश मंत्री है जो अपने देश में बैठकर ट्वविटर पर समस्या हल करती हैं। भाजपा संसदीय बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा के उम्मीदवार बनेंगे. वह गुजरात से आठ अगस्त को होनेवाला राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे और विधानसभा में भाजपा के संख्या बल को देखते हुए यह तय है कि उन्हें जीत मिलेगी।


भले अभी भाजपा में मोदी-शाह जोड़ी की धाक हो लेकिन राजनाथ सिंह की अपनी सांगठनिक हैसियत है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वे बेहद करीब व भरोसमंद हैं. हालांकि अब तक संघ का हस्तक्षेप मौजूद सरकार में नहीं दिखा है और मोदी सरकार अपने निर्णय लेने में स्वतंत्र नजर आ रही है. ऐसे में किसी भी संभावना को खारिज करना मुश्किल है.ध्यान रहे कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अमित शाह वहां के गृहमंत्री थे. ऐसे में यह जोड़ी केंद्र सरकार में भी इस रूप में दिखे तो आश्चर्य नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय भेजा जा सकता है, जहां अब भी एक पूर्णकालिक मंत्री की जरूरत है. वही कुछ और सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह गुजरात के प्रभारी या राज्यपाल बनाकर भेजे जा सकतें है, गौरतलब है गुजरात में भी चुनाव होने वाले है और वहां पर जीतना भाजपा के लिए चुनौती और नाक के लिए है।


अमित शाह का कार्यकाल हो रहा है पूरा

अमित शाह का भाजपा अध्‍यक्ष पद पर यह दूसरा टर्म है. पार्टी के संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति दो बार से ज्यादा इस पद पर लगातार नहीं बने रह सकता है. अमित शाह का कार्यकाल जनवरी 2019 में समाप्त होगा. इसी साल अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव होंगे. इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी और सरकार में और भी फेरबदल होने के कयास लगाये जा रहे हैं।


स्मृति ईरानी पहले से ही हैं राज्यसभा सांसद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होनेवाला है. शाह वर्तमान में गुजरात से विधायक हैं. दोनों के नामों की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बुधवार शाम की. गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के नौ सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इनमें ईरानी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन शामिल हैं. डेरेक ओ ब्रायन को तृणमूल कांग्रेस ने फिर से राज्यसभा उम्मीदवार भी बनाया है।

Next Story
Share it