Janskati Samachar
एजुकेशन

TC या TTE कैसे बने ? रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी कैसे पाए

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, इसके माध्यम से भारी संख्या में लोगो को जॉब प्राप्त होती है, रेलवे में अनेक पद होते है, जिसमें एक पद टीटी या टीसी का होता है, इस पद पर अधिकांश युवा वर्ग की रूचि देखनें को मिलती है, यदि आप टीटी या टीसी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

How to become TC or TTE? How to get ticket collector job in railway
X

TC या TTE कैसे बने ? रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी कैसे पाए

रेलवे में टीटी या टीसी कैसे बने

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, इसके माध्यम से भारी संख्या में लोगो को जॉब प्राप्त होती है, रेलवे में अनेक पद होते है, जिसमें एक पद टीटी या टीसी का होता है, इस पद पर अधिकांश युवा वर्ग की रूचि देखनें को मिलती है, यदि आप टीटी या टीसी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

टीटीई, टीटीआई, टीसी पदों का विवरण

अधिकतर लोगो को इनकें नाम को लेकर भ्रम बना रहता है, इस समस्या को समझनें के लिए इनके नाम का अर्थ समझना आवश्यक है | रेलवे में इसके तीन पद होतें जिन पर नियुक्ति होती हैं |

  • टीटीई अर्थात ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर के रूप में
  • टीटीआई अर्थात ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर के रूप में
  • टीसी अर्थात टिकट कलेक्टर के रूप में

तीनो पदों के लिए अलग- अलग कार्य निर्धारित होतें हैं, परन्तु अधिकांशतः यह कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा संपन्न किये जाते हैं |

योग्यता

इसकी योग्यता में कुछ भिन्नता पायी जा सकती हैं, परन्तु सभी में यह मुख्य चीजें सामान पायी जाती हैं, उनका विवरण इस प्रकार है –

  • अभ्यर्थी की आयु 18-30 के मध्य होना आवश्यक है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
  • अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |
  • अभ्यर्थी को बारवीं (10+2) की परीक्षा में कम से कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये |
  • डिप्लोमा और डिग्री होल्डर भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |

पाठ्यक्रम

परीक्षा में इन विषयों का समायोजन होता हैं |

क्रमांक विषयों का नाम प्रश्नों सं० अंक

  • 1 सामान्य जागरूकता 25 25
  • 2 सामान्य बुद्धि 5 5
  • 3 अंकगणित 20 20
  • 4 सामान्य विज्ञान 30 30
  • 5 विचार 10 10
  • 6 तकनीकी विषय 30 30
  • कुल 120 प्रश्न 120 अंक

आरआरबी टीसी पेपर छह भागों में विभाजित किया गया है, और इस पेपर को हल करनें के लिए समय सीमा 90 मिनट है, प्रत्येक गलत प्रयास के लिए, इस वर्ष 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा |

आरआरबी टीसी सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान) भारतीय संस्कृति वैज्ञानिक अवलोकन
  • भारत का इतिहास भारत में आर्थिक मुद्दे भारत की भूगोल राजनीति विज्ञान
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान नए आविष्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान मामलों भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
  • विश्व संगठन विज्ञान और नवाचार देश और राजधानियां

आरआरबी टीसी अंकगणितीय पाठ्यक्रम

  • संख्या प्रणाली प्रतिशत साधारण ब्याज लाभ हानि
  • छूट औसत कार्य समय साझेदारी
  • संख्याओं के बीच संबंध समय और दूरी माहवारी दशमलव और फ्रैक्शंस
  • पूरे नंबर की गणना मौलिक अंकगणितीय परिचालन अनुपात और अनुपात टेबल्स और ग्राफ का उपयोग करें

आरआरबी टीसी जनरल साइंस पाठ्यक्रम

भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीवविज्ञान

आरआरबी टीसी तर्क पाठ्यक्रम

  • वर्णमाला श्रृंखला संख्या श्रृंखला संख्या रैंकिंग गैर मौखिक श्रृंखला
  • मिरर छवियां क्यूब्स और पासा कोडिंग-डिकोडिंग अंकगणितीय तर्क
  • घड़ियों और कैलेंडर निर्णय लेना रक्त संबंध एम्बेडेड आंकड़े
  • आरआरबी टीसी तकनीकी विषय पाठ्यक्रम
  • नेटवर्क सिद्धांत शक्ति तंत्र पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव एसी बुनियादी बातों
  • विद्युत मशीनें मूल इलेक्ट्रॉनिक्स बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अवधारणाओं विद्युत ऊर्जा का उपयोग
  • अनुमान और लागत चुंबकीय सर्किट एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स मापन के साथ ही मापने के उपकरण

लिखित परीक्षा

परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की जाती हैं, यह परीक्षा सभी रेलवे बोर्ड में एक साथ आयोजित की जाती हैं | इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा में प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, तार्किक, गणित आदि से सम्बंधित पूछे जाते है |

चिकित्सीय परीक्षण

चिकित्सीय परिक्षण में रेलवे द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार अभ्यर्थी का शारीरिक परिक्षण किया जाता हैं, इस जाँच प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए रेलवे जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ZRTI) भेज दिया जाता है |

टिकट कलेक्टर का वेतन

टीटीई/ टीटीआई/ टीसी की ग्रेड पे वर्तमान में रु० 5200-20200 हैं, भत्ते मिलाकर लगभग 27,000 रु० प्राप्त होतें हैं, सातवें वेतन के पश्चात इनको 35,000 रु० के लगभग प्राप्त होंगे तथा प्रमोशन के आधार पर इनके वेतनमान में वृद्धि होती रहती है |

Next Story
Share it